उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: झाड़ू लगाने को लेकर हुआ विवाद, भाई ने ली भाई की जान - यूपी समाचार

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मामूली विवाद के चलते भाई ने भाई की जान ले ली. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

बिलखते परिजन.

By

Published : Jul 23, 2019, 10:18 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:थाना मनियर क्षेत्र के छितौनी गांव में झाड़ू लगाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अभियोग पंजीकृत कर छानबीन में जुट गई है.

घटना की जानकारी देते एसपी.

मंगलवार को बिकाऊ राजभर की पत्नी घर में झाड़ू लगा रही थी. इस दौरान बिकाऊ के भाई मुन्ना राजभर और उसकी पत्नी से उसकी बहस हो गई. देखते ही देखते दोनों में मारपीट होने लगी. लड़ाई-झगड़े की आवाज सुनकर बिकाऊ राजभर दूसरी मंजिल से पहली मंजिल पहुंचा और झगड़े में बीच-बचाव करने लगा. इस दौरान मुन्ना राजभर और बिकाऊ में भी लड़ाई हो गई, जिस कारण बिकाऊ गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर अवस्था में बिकाऊ राजभर को ग्रामीणों ने मनियर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मुन्ना ने पहले महिला से मारपीट शुरू की. यह देख बिकाऊ सीढ़ी से नीचे उतरा तो मुन्ना ने लाठी-डंडे से बिकाऊ को पीटा.
-बेला देवी, मृतक की मां

झाड़ू लगाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें बिकाऊ राजभर को कुछ चोटें आईं थीं. अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है.
-देवेंद्र नाथ, एसपी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details