बलिया:थाना मनियर क्षेत्र के छितौनी गांव में झाड़ू लगाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अभियोग पंजीकृत कर छानबीन में जुट गई है.
मंगलवार को बिकाऊ राजभर की पत्नी घर में झाड़ू लगा रही थी. इस दौरान बिकाऊ के भाई मुन्ना राजभर और उसकी पत्नी से उसकी बहस हो गई. देखते ही देखते दोनों में मारपीट होने लगी. लड़ाई-झगड़े की आवाज सुनकर बिकाऊ राजभर दूसरी मंजिल से पहली मंजिल पहुंचा और झगड़े में बीच-बचाव करने लगा. इस दौरान मुन्ना राजभर और बिकाऊ में भी लड़ाई हो गई, जिस कारण बिकाऊ गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर अवस्था में बिकाऊ राजभर को ग्रामीणों ने मनियर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.