बलिया :बिजली विभाग की लापरवाही (Negligence of electricity department) चलते हाईटेंशन लाइन 11 हजार वोल्ट की चपटे में आकर साले और बहनोई की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों शौच के लिए खेतों की ओर जा रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार यह तार बीते 24 घंटे से टूटा पड़ा था, लेकिन बिजली विभाग की ओर से कोई इसे ठीक करने नहीं आया, जबकि सप्लाई चालू थी. वहीं इस घटना से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है.
बलिया जनपद के सहतवार थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव (Dumaria village of Sahatwar police station area of Ballia district) में शौच के लिए जा रहे साले और बहनोई की हाईटेंशन तार (11 हजार वोल्ट) की चपेट में आने से मौत हो गई. बताते हैं कि हाईटेंशन तार पिछले 24 घंटे से टूटकर गिरा हुआ था, लेकिन बिजली विभाग ने न ही तार को ठीक कराया और न ही सप्लाई नहीं बंद की. इससे सुबह घर से शौच के लिए निकले साले बहनोई इसी धारा प्रवाहित तार की चपेट आ गए.