उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर के जिला अस्पताल परिसर में लटका मिला दिव्यांग युवक का शव - body found hanging in hospital

सीतापुर के जिला अस्पताल परिसर में एक दिव्यांग युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. फिलहाल अभी हत्या या आत्महत्या किए जाने का खुलासा नहीं हुआ है.

balia crime news
संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे से लटका मिला दिव्यांग का शव.

By

Published : May 11, 2020, 5:33 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

सीतापुर: जिला अस्पताल परिसर में एक दिव्यांग युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. वह काफी दिनों से बीमार चल रहा था. इस घटना को लेकर अस्पताल में हड़कंप मचा रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखवाया है. फिलहाल दिव्यांग की मौत आत्महत्या और हत्या के बीच उलझी हुई है.

दिव्यांग बीमारी से था परेशान
शहर कोतवाली के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी सचिन करीब तीन वर्ष पूर्व बिजली का कंरट लगने से झुलस गया था. इसके बाद उसकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई. वह अपनी बीमारी को लेकर बहुत परेशान रहता था. मृतक के परिजनों की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन अस्पताल प्रशासन आत्महत्या किए जाने की बात कह रहा है. हालांकि दोनों आंखों की रोशनी न होने के बावजूद उसने किस तरह फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी, यह एक बड़ा सवाल है. फिलहाल इस घटना में पुलिस बयान देने से बच रही है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details