बलिया:जनपद में गंगा यात्रा को लेकर छपरा घाट पर लोगों का उत्साह देखने लायक है. चारों तरफ भक्तिमय संगीत से वातावरण गंगामय हो गया है. जिले में पहली बार नौका प्रतियोगिता को लेकर नाविकों में भी काफी उत्साह है. नाविकों ने गंगा सफाई अभियान में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही.
बलिया: गंगा यात्रा में होगी नौका प्रतियोगिता, नाविकों में दिखा उत्साह - boat competition will be organized during ganga yatra
उत्तर प्रदेश में 27 जनवरी से शुरू हो रही गंगा यात्रा को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बलिया जिले से हरी झंडी दिखाएंगी. इस दौरान बलिया मे पहली बार गंगा में नौका प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है.
बलिया के गंगा घाट पर 25 नाव गंगा यात्रा के दौरान होने वाले नौका रेस प्रतियोगिता में शामिल होंगी. यह सभी नाविक बलिया के अलग-अलग गांव से हैं. पांच किलोमीटर की दूरी वाली गंगा रेस प्रतियोगिता को लेकर नाविक काफी उत्साहित हैं.
इसे भी पढ़ें:-तेलंगाना : हैदराबाद में सीएए का विरोध कर रहे चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने हिरासत में लिया
जिले में पहली बार हो रही इस गंगा यात्रा और गंगा पूजन को लेकर नाविकों ने कहा कि मां गंगा हमारी मां हैं और मां की देखभाल करना हर बेटे का कर्तव्य है. सरकार जो काम कर रही है वह अच्छा है और हम लोग सरकार के साथ मिलकर गंगा को साफ करने में पूरी ताकत लगा देंगे.