उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया : 13 लोगों से भरी नाव सरयू नदी में पलटी, मछुआरों ने 12 को बचाया, एक बच्ची लापता - बलिया न्यूज टुडे

etv bharat
सरयू नदी में पलटी नाव

By

Published : Apr 18, 2022, 7:37 AM IST

Updated : Apr 18, 2022, 9:47 AM IST

07:22 April 18

बलिया : सरयू नदी में पलटी नाव, एक लापता

सरयू नदी में पलटी नाव

बलिया:सहतवार थाना क्षेत्र के महाराजपुर चट्टी के ठीक पास सरयू नदी में 13 लोगों से भरी एक नाव पलट गई. वहां मौजूद मछुआरों और अन्य लोगों ने नदी में छलांग लगाते हुए 12 लोगों को बचा लिया. लेकिन, एक बच्ची अभी भी लापता है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से बच्ची का पता लगाने में जुटी है.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि यहां प्रतिदिन किसान नाव से सरयू नदी के उस पार खेत में काम करने जाते हैं. सभी देर शाम घर वापस लौटते हैं. हमेशा की तरह किसान खेत में काम करके नाव से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान नदी में पानी का बहाव तेज होने के चलते नाव पलट गई और उसमें सवार 13 लोग नदी में डूबने लगे, मौके पर मौजूद मछुआरों ने नही में छलांग लगाकर नाव में सवार लोगों को बचाने में जुट गए. उन्होंने 13 में से 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. लेकिन एक बच्ची अभी भी लापता है.

यह भी पढ़ें:अमेठी : सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, 4 घायल

सूचना के बाद बांसडीह क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी और थानाध्यक्ष सहतवार वीरेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे. साथ ही, गोताखोर भी मौके पर पहुंचकर सरयू नदी में बच्ची की तलाश में लग गए. हालांकि, देर शाम होने की वजह से मछुआरों और गोताखोरों को खोजने में काफी दिक्कत हो रही थी. इस संबंध में बांसडीह क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. एक बच्ची की लापता है. उसकी तलाश अभी भी जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 18, 2022, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details