उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: ब्लड बैंक में डोनर को नहीं मिलता रिफ्रेशमेंट, खुद लाना होता है जूस - uttar pradesh news

उत्तर प्रदेश के बलिया में सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड डोनर को ब्लड डोनेट करने के बाद कोई रिफ्रेशमेंट नहीं दिया जाता है. इसलिये डोनर अपने साथ जूस या कॉफी लेकर आते हैं.

ब्लड बैंक में डोनर को नहीं मिल रहा रिफ्रेशमेंट.

By

Published : Jul 10, 2019, 4:49 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: केंद्र और प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ष अपने बजट में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए करोड़ों रुपये का प्रावधान करती है. बलिया के सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं पूरी तरह नदारद हैं. यहां ब्लड डोनर को ब्लड डोनेट करने के बाद कोई रिफ्रेशमेंट नहीं दिया जाता है, जिसके चलते रक्तदाता अपने साथ जूस या कॉफी लेकर आते हैं.

मामले की जानकारी देते जिला अस्पताल के सीएमएस.

क्या है पूरा मामला-

  • बलिया के सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं पूरी तरह नदारद हैं.
  • ब्लड डोनेट करने के बाद डोनर को सरकार की ओर से जूस, फल या कॉफी देने का प्रावधान है.
  • सरकारी अस्पताल की हालत यह है कि यहां ब्लड डोनर को रिफ्रेशमेंट के नाम पर कुछ नहीं मिलता है.
  • अस्पताल के मरीज ने बताया कि ब्लड डोनेट करने के बाद अस्पताल में कुछ भी नहीं दिया गया इसलिए अपने साथ जूस लाये हैं.

ब्लड बैंक में जो भी डोनर आता है ब्लड डोनेट करने के बाद उन्हें हॉस्पिटल से रिफ्रेशमेंट दिया जाता है, जिसमें एक गिलास जूस, एक रसगुल्ला और एक केला शामिल है. इन सब का बजट 25 रुपये निर्धारित है. संबंधित अधिकारी और एसएलटी इसकी व्यवस्था करते हैं.
- शिव प्रसाद,सीएमएस जिला अस्पताल

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details