उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएलओ का कमाल, जिंदा लोगों को बना देता है 'मुर्दा' - बलिया उप जिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत मौर्य

बलिया में ग्रामीणों ने बीएलओ पर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि यहां पर बीएलओ (BLO) पैसे लेकर लोगों का नाम वोटर लिस्ट (voter list) में गड़बड़ी करता है.

gaon walon ne blo per lagaya aarop
ग्रामीणों ने लगाए गांववालों पर आरोप

By

Published : Feb 8, 2021, 5:38 PM IST

बलिया:जनपद के बांसडीह तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा मझोस खुर्द व गोडधप्पा में ग्रामीणों ने बीएलओ पर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बीएलओ (BLO) नाम काटने और जोड़ने का काम 100 में करता है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत चुनाव (Panchayat election) नजदीक आ गए हैं. यदि ऐसी धांधली को बंद नहीं किया गया तो हम लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

होगी सख्त कार्रवाई

इस मामले में उप जिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत मौर्य ने बताया कि मझोस खुर्द व गोडधप्पा गांव के लोगों ने बीएलओ द्वारा वोटर लिस्ट से नाम काटने की शिकायत की है. जिसकी जांच कराई जा रही है. दोषी पाए जाने पर बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जिंदा लोगों का नाम हटाया

ग्रामीण ध्रुव तिवारी ने बीएलओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे गांव में बीएलओ (BLO) के द्वारा पैसे लेकर जिंदा लोगों को मुर्दा करने का काम किया जा रहा है. साथ ही मुर्दा लोगों को जिंदा करके उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि यहां पर नाम सुधारने के लिए भी पैसा लिया जा रहा है. एक नाम काटने या जोड़ने के लिए पैसा लिया जाता है. यदि बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो हम लोग चुनाव (Panchayat election) का बहिष्कार करेंगे. सीताराम वर्मा ने बताया कि ग्राम प्रधान के प्रत्याशियों से बीएलओ द्वारा पैसा लेकर 96 जिंदा लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details