भाजपा नेता नन्दलाल सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम द्विवेदी ने दी जानकारी बलिया:भाजपा के निवर्तमान जिला महामंत्री नन्दलाल सिंह अपनी जमीन पर दबंगों द्वारा किये गए कब्जे को हटाने के लिए कलक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान रोते हुए नन्दलाल सिंह ने कहा कि अपनी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए अपनी ही सरकार में जितनी जिल्लत और प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है, उतनी तो सपा सरकार में भी नहीं मिली थी. जिन दबंगों ने उनकी और ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा किया है, वह लोग भाजपा के पहले सपा सरकार में थे.
नन्दलाल सिंह के कहा कि '40 सालों से भारतीय जनता पार्टी में काम कर रहा हूं. 10 साल तक यानि तीन कार्यकाल तक जिला महामंत्री पद के दायित्व का निर्वहन कर चुका हूं. वर्तमान में चिलकहर मंडल का प्रभारी हूं. मेरी काश्तकारी, पुश्तैनी जमीन है. पिता जी के मरने के बाद यह जमीन मेरे और मेरे भाईयों और चाचा के नाम है. कुछ लोग जो अपने को प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह का रिश्तेदार बताते हैं, उन्होंने जबरजस्ती हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया हैं. तीन साल से तहसील और थाने में मैंने इसको लेकर शिकायत दी है. लेकिन, इसपर कोई सुनवाई नहीं हुई है.
इसे भी पढ़े-बस्ती में चला 'बाबा का बुलडोजर', 15 करोड़ की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त
जिला महामंत्री नन्दलाल सिंह ने कहा कि 'मैंने 2 नवम्बर को धरने को लेकर अल्टीमेटम दिया था कि 6 नवम्बर से कलक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठूंगा. 6 नवम्बर को मैं 12 बजे आमरण अनशन पर बैठा. लेकिन, मुझसे मिलने कोई अधिकारी नहीं आया. गुरुवार को डीएम साहब के संज्ञान में यह बात आई तो, उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को यहां भेज दिया. भाजपा नेता नन्दलाल सिंह ने कहा कि 'सिटी मजिस्ट्रेट ने कागज लेते हुए मामले के निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय लिया है. मैंने उन्हें 15 दिन का समय दिया है. इस मामले को लेकर दो बार मारपीट भी हो चुकी है. जब भी दबंग जमीन बोने के लिए आयेंगे, तो मेरे द्वारा उन्हें रोका जायेगा. इसको लेकर विवाद हो सकता है. मैंने सिटी मजिस्ट्रेट से कहा है कि वो लोग जमीन का कागज आपको दे दें, मैं तुरन्त अपना विड्रा कर लूंगा'.
सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम द्विवेदी ने कहा कि इस मामले को लेकर वह एसडीएम से बात करेंगे. दोनों पक्षों की सहमति बनेंगी तो सीमांकन करा दिया जायेगा. सहमति नहीं बनने पर चूंकि धारा 24 का मुकदमा चल रहा है, तो उसमें जल्दी-जल्दी तारीख लगवाकर मामले का निस्तारण कराएंगे .
यह भी पढ़े-शाहजहांपुर में तीन अरब की जमीन भू-माफियाओं से कब्जा मुक्त