उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: स्कूल बंद मिलने पर भाजपा विधायक का पारा गर्म, शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए दिया निर्देश - यूपी शिक्षा विभाग

बलिया के रामपुर महावल प्राथमिक विद्यालय में ताला लगा देख भाजपा विधायक गुस्सा हो गए. इस मामले को लेकर विधायक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तलब किया. इस पर बीएसए अधिकारी ने अध्यापिका को बुलाकर जमकर फटकार लगाई.

प्राइमरी स्कूल में ताला लगा देख भाजपा विधायक गुस्साए.

By

Published : Aug 6, 2019, 9:16 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:जिले के हनुमानगंज शिक्षा क्षेत्र के रामपुर महावल प्राथमिक विद्यालय में तालाबंदी की शिकायत ग्रामीणों ने भाजपा विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला से की. इसके बाद मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक ने बीएसए को तलब कर संबंधित अध्यापक पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

प्राइमरी स्कूल में ताला लगा देख भाजपा विधायक गुस्साए.
  • रामपुर महावल के प्राइमरी स्कूल में ताला लगा देख ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भाजपा विधायक से की.
  • स्कूल बंद होने की खबर पाकर भाजपा विधायक भी तत्काल रामपुर महावल गांव पहुंचे.
  • यहां विधायक को स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लटका मिला.
  • विधायक ने तत्काल इस मामले को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तलब किया.
  • विधायक के मौके पर पहुंचने की खबर पाकर बीएसए अधिकारी आनन-फानन में स्कूल पहुंचे.
  • इस दौरान बीएसए ने स्कूल के सहायक अध्यापिका को बुलाकर जमकर फटकार लगाई.

इस मामले में सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला ने बताया कि-
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचा तो स्कूल बंद मिला. इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बुलाकर इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.

ग्रामीणों ने शिकायत की थी स्कूल बंद है वह सही पाई गई. इस बारे में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों से स्पष्टीकरण लिया जाएगा. साथ ही निलंबन और वेतन रोकने की भी कार्रवाई की जाएगी.
-सुबास गुप्ता, बीएसए अधिकारी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details