उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: भाजपा विधायक ने सीएम को लिखा पत्र, हुआ वायरल

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपनी विधानसभा बैरिया की समस्याओं को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इस पत्र के द्वारा उन्होंने समस्याओं का निराकरण कराए जाने की गुहार लगाई. इन समस्याओं में मुख्य रूप से अवैध शराब की हो रही बिक्री और खराब बिजली व्यवस्था का जिक्र किया है. जो अब वायरल हो रहा है.

बैरिया विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह
बैरिया विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह

By

Published : Jul 28, 2020, 2:03 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले की बैरिया विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने अपने क्षेत्र में हो रही अवैध शराब की बिक्री को रोकने की गुहार लगाई है. इसके अलावा भाजपा विधायक ने क्षेत्र में जर्जर विद्युत के तार के लगातार टूटने से बिजली आपूर्ति नहीं मिलने का भी जिक्र पत्र में किया है. विधायक का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भाजपा विधायक ने सीएम को लिखा पत्र.

रविवार को कोविड-19 की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ बलिया पहुंचे थे. उनसे भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने पत्र के माध्यम से अवैध शराब की बिक्री को रोकने की गुहार लगाई है. यह पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पत्र में विधायक ने लिखा है कि रेवती थाना के झरकटहां और भाखर गांव में अवैध शराब का धंधा काफी फलफूल रहा है, जिसमें शराब बनाने वालों को पुलिस का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. इसके अलावा बैरिया विधानसभा इलाके में बिजली व्यवस्था बहुत ही खराब है. जर्जर हो चुके तारों की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

इस पत्र में विधायक सुरेन्द्र सिंह ने लिखा है कि महोदय आपके द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाए, ताकि सरकार के द्वारा दिये निर्देशानुसार 18 घंटे बिजली मिल सके. पत्र के वायरल होने पर भाजपा विधायक से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पत्र के माध्यम से उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मामले से अवगत कराया है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details