बलिया: विवादित और अमर्यादित बयान देकर सुर्खियों में रहने वाले बलिया के बैरिया विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने प्रियंका गांधी पर पलटवार किया. विधायक ने कहा कि जो व्यक्ति भारत में पला बढ़ा नहीं, वह भारत की संस्कृति और संविधान के बारे में क्या जानेगा? कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को दिल्ली में देश बचाओ रैली में संविधान खतरे में कहकर भाजपा पर तीखा हमला किया था.
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने प्रियंका गांधी पर दिया विवादित बयान
यूपी के बैरिया विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 59वें प्रांतीय अधिवेशन में शिरकत करने पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए ने प्रियंका गांधी पर पलटवार किया. विधायक ने कहा कि जो व्यक्ति भारत में पला बढ़ा नहीं, वह भारत की संस्कृति और संविधान के बारे में क्या जानेगा.
पढ़ें:शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं की तुलना में छात्र का पीछे रह जाना शोध का विषय: आनंदीबेन पटेल
विधायक सुरेंद्र सिंह बलिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 59वें प्रांतीय अधिवेशन में शिरकत करने नागाजी सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचे थे, जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की संविधान की परिभाषा जानना है तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से सीखनी चाहिए. आज भारत दुनिया की ताकत बनने जा रहा है. वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व गुरु बन कर संपूर्ण संसार में सबसे ऊपर पायदान पर होगा.