उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'यूपी में शाहीनबाग बनाने वालों के लिए पोस्टमार्टम हाउस तैयार' - aimim

यूपी के बलिया जनपद के बैरिया विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने ओवैसी के दिए गए यूपी में शाहीनबाग बनाने के विवादित बयान पर भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने पलटवार किया है.

पोस्टमार्टम हाउस तैयार- BJP विधायक
पोस्टमार्टम हाउस तैयार- BJP विधायक

By

Published : Nov 24, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 6:09 PM IST

बलिया:यूपी के बलिया जनपद के बैरिया विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के दिए गए यूपी में शाहीनबाग बनाने के विवादित बयान पर भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि यूपी को शाहीनबाग बनाने की हिम्मत करने वालों के लिए पोस्टमार्टम हाउस तैयार. इसके लिए कुछ भी सोचना नहीं है.

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि योगी राज में शाहीनबाग बनाने वाले और दंगा कराने वाले, दंगा नहीं करा पाएंगे. जो दंगा कराने की सोचेगा उसके लिए जिंदगी की यह सबसे बड़ी भूल साबित होगी. भाजपा विधायक ने कहा कि जो दूसरों की जान लेकर दंगा कराना चाहता है ऐसे लोंगो को धरती पर रहने का अधिकार नहीं है.

पोस्टमार्टम हाउस तैयार- BJP विधायक


बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी बाराबंकी जिले केरामपुर भवानीपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को कृषि कानून की तरह वापस लेने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR), राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) बनाए जाएंगे तो हम फिर सड़कों पर उतरेंगे, फिर से शाहीनबाग बनेगा.

यह भी पढ़ें- तुम झंडा नोचोगे तो हम तुम्हारे बिल्ले नोच देंगे

उन्होंने कहा था कि सीएए वापस लिया जाए. यह संविधान के खिलाफ है. संविधान बाबा साहेब ने बनाया था. जिसमें मजहब की बुनियाद पर कानून नहीं बनाया गया था. भाजपा ने इसके खिलाफ यह कानून बनाया है. यह कानून वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने तल्ख लहजे में कहा था कि यदि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR), राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) बनाए जाएंगे तो हम फिर सड़कों पर उतरेंगे, फिर से शाहीनबाग बनेगा.

उनके इसी बयान के बाद बैरिया विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने उनपर पलटवार किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 24, 2021, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details