बलिया: बलिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर हमला बोलते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर शुद्ध रूप से राजनीतिक लोमड़ी हैं. उन्हें सीट और चेयरमैन के प्रलोभन पर आसानी से आकर्षित किया जा सकता है. दरअसल, यूपी में चुनाव आचार संहिता के लागू होते ही सियासी खेमे में बयानबाजी और दलबदल की सियासत तेज हो गई है. इस बीच बलिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह अपने बयानों को लेकर एक बार फिर से चर्चा के केंद्र में हैं.
इस बार उन्होंने सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को राजनीतिक लोमड़ी बताया है. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर को सीट और चेयरमैन के प्रलोभन पर आसानी से आकर्षित किया जा सकता है. खैर, भाजपा विधायक यही नहीं रूके उन्होंने तो ओमप्रकाश राजभर की सियासी परिपक्वता पर ही सवाल उठा दिए. आगे उन्होंने कहा कि अगर वो गलती से समाजवादी पार्टी में चले गए हैं तो अभी भी समय है, वो लौट आए. गंगा जल में स्नान करे न कि पोखरे में.