बलिया: बैरिया क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने जिले के एल-1 हॉस्पिटल की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने कोरोना हेल्थ सेंटर में रोगियों के इलाज में दुर्व्यवस्था का आरोप लगाया.
कोरोना रोगियों के साथ हो रहा पशुवत व्यवहार- भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह
यूपी के बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने जिले के एल-1 हॉस्पिटल की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने कोरोना हेल्थ सेंटर में रोगियों के इलाज में दुर्व्यवस्था का आरोप लगाया.
विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि कोरोना पीड़ितों के साथ उक्त दोनों अस्पतालों में पशुवत व्यवहार किया जा रहा है. इसलिए मैं अपने क्षेत्र में एक क्वारन्टीन सेन्टर खोलने की अनुमति प्रशासन से मांगता हूं.
ऐसे में वहां कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों और चिकित्सकों द्वारा श्रेष्ठ संवेदना का परिचय नहीं दिया गया. जिस कारण मुझे अत्यंत दुख महसूस हो रहा है. इसलिए मैंने निश्चय किया है कि द्वाबा की धरती पर रहकर यहां के कोरोना संक्रमित लोगों की सेवा किया जाए.
विधायक ने दुबे छपरा इलाके के पीए इंटर कालेज को एल-1 अस्पताल के रूप में स्थापित करने की मांग की है. साथ ही प्रस्ताव भेजा है कि इस अस्पताल में भर्ती होने वाले सभी कोरोना पीड़ितों का इलाज, भोजन, जेनरेटर, साफ-सफाई की व्यवस्था मैं अपने निजी मद से करूंगा. सरकार को केवल चिकित्सक की व्यवस्था करानी होगी. विधायक ने कहा कि इस क्वारंटाइन सेंटर में मैं स्वयं उपस्थित रहूंगा और द्वाबा की जनता का देखभाल करूंगा.
सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बैरिया नगर पंचायत हॉटस्पॉट काफी पहले से रहा है. लेकिन अभी भी यहां पर सैनिटाइजेशन की वह व्यवस्था नहीं है, जो होनी चाहिए. क्षेत्र में कई ऐसे इलाके हैं जहां से कोरोना मरीजों को L-1 हॉस्पिटल ले जाया गया है. लेकिन उनके आवास और आसपास के इलाकों को सैनिटाइज नहीं कराया गया.