बलिया: विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने जनता से अपील की है कि लॉकडाउन का अच्छे से पालन करें. साथ ही व्यक्तिगत अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि रात में सोते समय दो चम्मच हल्दी का सेवन जरूर करें, जिससे इस महामारी से रक्षा हो पाएगी.
बलिया: विधायक सुरेंद्र सिंह ने बताया कैसे खत्म होगा कोरोना - बलिया समाचार
बलिया के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कोरोना से बचाव के लिए जनता से अपील की है और कहा कि सभी ऋषि परंपरा और सिद्धांतों को अपनाएं. इससे कोरोना महामारी समाप्त हो जाएगी.
ऋषि परंपरा और सिद्धांत से ही समाप्त होगा कोरोना
बैरिया स्थित अपने आवास पर भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति और भारतीय ऋषि, महात्मा की परंपरा और सिद्धांत संपूर्ण वैज्ञानिक है यह सिर्फ धार्मिक नहीं है. पूरी दुनिया भारतीय ऋषि परंपरा के अनुसार सीख रही है, इसलिए हमें अपनी ऋषि, महात्माओं पर गर्व है. उनके बताए मार्ग और सिद्धांतों का अनुपालन कर न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया की रक्षा की जा सकती है.
दूध में हल्दी डालकर पिएं, कोरोना से होगा बचाव
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि पीएम मोदी और सीएम योगी के सिद्धांतों को माने. रोज तुलसी का सेवन जरूर करें. इसके साथ ही रात में सोते समय दो चम्मच हल्दी दूध में डालकर पिएं. इससे कोरोना महामारी से बचाव हो सकेगा.