बलिया :जिले के दोकटी थाने पर गुरुवार को बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठे विधायक का आरोप है कि दो पक्षों के हुए जमीनी विवाद में पुलिस ने एक पक्ष पर फर्जी मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया है. इसी बात को लेकर बीजेपी विधायक आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाना परिसर में धरने पर बैठ गए.
मिली जानकारी के मुताबिक, लालगंज निवासी गुड्डू मियां और उनके पट्टीदार अलाउद्दीन का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी बीच पास में खड़ा लालू गुप्ता बचाव करने लगा. इसी बात को लेकर अलाउद्दीन की लालू गुप्ता से भी कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर भी चले थे. विवाद में एक पक्ष के सनोज गुप्ता, सिद्धू गुप्ता, विशाल, गोलू, रवि गुप्ता, व दूसरे पक्ष से अरमान, रूबी चोटिल हो गए थे. घटने के बाद पुलिस दोनो पक्षों के कुछ लोगों को पकड़कर ले गई थी.
इसी मामले में बीजेपी विधायक गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ अचानक दोकटी थाने पर पहुंच गए और इंस्पेक्टर दिनेश पाठक को सस्पेंड करने की मांग करने लगे. बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का कहना है कि एक दिन पहले दो लोगों के जमीनी विवाद में मारपीट हो गई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप