उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब इस जन्म में मुख्यमंत्री बनने का सपना न देखें मायावती: विधायक सुरेंद्र सिंह - भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह

उत्तर प्रदेश में बलिया के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर अटल बिहारी वाजपेई न होते तो मायावती कभी मुख्यमंत्री न बनतीं.

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह

By

Published : Oct 28, 2019, 11:11 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत पर मायावती पर जमकर हमला बोला है. विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यदि भाजपा के नेता अटल बिहारी वाजपेई नहीं होते तो मायावती कभी मुख्यमंत्री न बन पाती. वह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अब मायावती दोबारा फिर कभी मुख्यमंत्री बनेगी, ऐसा सपना देखना वह छोड़ दें.

भाजपा विधायक ने बसपा अध्यक्ष मायावती पर दिया बयान.

भाजपा विधायक के बोल
राजनीती एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें हर कोई महात्वाकांक्षा रखता है. मायावती जी का महात्वाकांक्षा रखना स्वाभाविक है. वो भूल जाती हैं कि अगर अटल बिहारी वाजपेई जी न होते तो वह कभी मुख्यमंत्री न बन पाती. दौलत को प्रेम करने वाली महिला कभी समाजसेवी नहीं बन पाती. अब वो अगले जन्म में अपनी राजनीती की पारी खेलेंगी. इस जन्म में मुख्यमंत्री बनना तो अब उनके भाग्य में नहीं है.

इसे भी पढ़ें -जम्मू-कश्मीर : सोपोर में बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमला, 20 घायल

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details