उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: भू-माफियाओं से परेशान बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने की डीएम से मुलाकात

अपने बड़बोले बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले बलिया जिले के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह अपने ही इलाके के भू-माफियाओं से परेशान हो गए हैं. इसको लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे विधायक ने डीएम से मुलाकात की.

bjp mla surendra singh from ballia
बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह.

By

Published : Jun 10, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

उन्नाव: जिले के इब्राहिमाबाद में 200 बीघा सरकारी जमीन के घोटाले का मामला सामने आया है. बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी से इस मामले में शिकायत की है. उन्होंने कहा कि बसपा, कांग्रेस के शासनकाल में पिछले 25 सालों में भू माफियाओं ने अधिकारियों के साथ मिलकर सरकारी जमीन को अपने नाम करा लिया. वहीं जिलाधिकारी ने मामले में एक राजस्व कमेटी टीम गठित कर जांच कराने की बात कही है.

बीजेपी विधायक ने डीएम से की भू-माफियाओं की शिकायत.

सांसद के भांजा भी घेरे में
विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस और बसपा के शासनकाल में अधिकारियों के साथ मिलकर भू-माफियाओं ने सरकारी जमीन को अपने नाम करवा लिया. दरअसल जिस जमीन का रजिस्ट्री हुआ है, उसमें भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह के भांजे विनय सिंह का भी नाम जुड़ा है, लेकिन विनय सिंह से पहले वह व्यक्ति दोषी है, जिसने फर्जी तरीके से इसमें अपना नाम चढ़वाया.

कोई भी बख्शा नहीं जाएगा
भाजपा विधायक ने कहा कि दोषी लोगों से जमीन खरीदना भी एक अपराध है और उससे भी बड़ा अपराध है उस पर फर्जी तरीके से अपना नाम चढ़वाना. इस पूरे मामले में कोई भी दोषी हो, बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वह मंत्री का बेटा हो या फिर विधायक का रिश्तेदार.

बलिया: बारिश के चलते 10 फीट धंसी ओवरब्रिज की सड़क, हो सकती है बड़ी दुर्घटना

मामले की चल रही है जांच
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने इस पूरे प्रकरण में बताया कि भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक शिकायत की है, जिसमें पशु मेले की जमीन का गलत तरीके से रजिस्ट्री कराने का जिक्र किया गया है. इस मामले को लेकर राजस्व विभाग की टीम को लेकर एक कमेटी बनाई गई है और प्रकरण की जांच कराई जा रही है. जांच के उपरांत जो भी निष्कर्ष आएगा, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details