बलिया:अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने तबलीगी जमात के लोगों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात देश में यमराज बनकर आए हैं, लेकिन भारत देश में राम का जन्म हो गया है और जल्द ही भारत की धरती से इनकी (तबलीगी जमात) विदाई होगी.
बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने साधा तबलीगी जमात पर निशाना. मीडिया से बात करते हुए बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने तबलीगी जमात पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग (तबलीगी जमात) देश में कोरोना संक्रमण बढ़ाने आए हैं. यह लोग देश के हर हिस्सों में फैल गए हैं और लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी का काम कर रहे हैं.
विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ये लोग (तबलीगी जमात) हजारों की संख्या में कोरोना मरीजों को फैला रहे हैं. ये तबलीगी जमात नहीं बल्कि यमराज हैं. उन्होंने बताया कि हिंदू संस्कृति में यमराज अंतिम समय में आते हैं और ये लोग भी अंतिम समय में मारने के लिए आए हैं.
सुरेंद्र सिंह ने कहा कि देश में लॉकडाउन के कारण गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को खाने-पीने के सामान उपलब्ध कराने के लिए समाज का हर तबका आगे आया है. समाजसेवी संस्थाएं, व्यापार संगठन और प्रत्येक वह व्यक्ति जो अपने आप में सक्षम है दूसरों की मदद करने के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर लोगों की मदद करने में जुटा है. विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र के गरीब लोगों के लिए प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराने का कार्य आरंभ किया है.
इसे भी पढ़ें-बलिया में राशन वितरण में अनियमितता, होगी कार्रवाई