उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक के रिश्तेदार के कुत्ते की मौत के बाद हंगामा, मुकदमा दर्ज - BJP MLA Ketki Singh

बलिया में बीजेपी विधायक के रिश्तेदार के कुत्ते की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में.

बीजेपी विधायक
बीजेपी विधायक

By

Published : Jan 22, 2023, 4:50 PM IST

बलिया:जिला अस्पताल रोड पर शनिवार की देर रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से पालतू कुत्ते की मौत हो गई. आक्रोशित मालिक ने हंगामा खड़ा कर दिया. खनन कर आ रहे चार ट्रैक्टरों को रोका दिया, लेकिन मौका देख कर चालक भाग निकले. सूचना के कई घंटे बाद पहुंचे कोतवाल ने ट्रैक्टरों को कब्जे में ले लिया. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस की संलिप्ता में दियारे क्षेत्र में अवैध खनन का आरोप लगाया है.

बीजेपी विधायक के रिश्तेदार के कुत्ते की मौत
दरअसल, हॉस्पिटल रोड निवासी अनिकेत सिंह बीजेपी विधायक केतकी सिंह के रिश्तेदार बताए जाते हैं. अनिकेत काफी लंबे से पालतू कुत्ते पालने के शौकीन है. उनका कहना है वह प्रतिदिन की तरह मैं देर शाम को पालतू कुत्ते के साथ टहल रहा था. तभी सामने से एक ट्रैक्टर ट्रॉली तेज रफ्तार से आ रही तई. जिसकी चपेट में उनका पालतू कुत्ता आर्यन आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया. पिछले दिनों कुत्ता आर्यन गोरखपुर में आयोजित डॉग शो प्रतियोगिता में अव्वल आया था.वहीं, कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टरों को कब्जे में ले लिया है. वहीं जिस ट्रैक्टर की चपेट में आने से पालतू कुत्ते आर्यन की मौत हुई थी. उस ट्रैक्टर चालक पर संबंधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details