बलिया: शराब के ठेके खोलने पर भाजपा विधायक ने जताई नाराजगी - bjp mla surendra singh latest news
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में लाॅकडाउन के तीसरे चरण में शराब के ठेके खोलने पर भाजपा विधायक ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन तक शराब की दुकानों को बंद रखना चाहिए.
बलिया:भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने, लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानें खोलने को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि सरकार को आय के स्रोत के लिए शराब की दुकानों के स्थान पर अन्य दुकानों को खोलनी चाहिए.
बैरिया से भाजपा विधायक ने अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पैसा के लिए इंसान की जान को खतरे में डालना बिल्कुल उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व के उच्च पदाधिकारियों से आग्रह पूर्वक पूछता हूं कि शराब की दुकानों पर कौन सा सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है.