उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: शराब के ठेके खोलने पर भाजपा विधायक ने जताई नाराजगी

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में लाॅकडाउन के तीसरे चरण में शराब के ठेके खोलने पर भाजपा विधायक ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन तक शराब की दुकानों को बंद रखना चाहिए.

etv bharat
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह

By

Published : May 8, 2020, 4:38 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने, लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानें खोलने को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि सरकार को आय के स्रोत के लिए शराब की दुकानों के स्थान पर अन्य दुकानों को खोलनी चाहिए.

बैरिया से भाजपा विधायक ने अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पैसा के लिए इंसान की जान को खतरे में डालना बिल्कुल उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व के उच्च पदाधिकारियों से आग्रह पूर्वक पूछता हूं कि शराब की दुकानों पर कौन सा सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है.

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह
सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जब तक लॉकडाउन है, तब तक शराब के ठेके बिल्कुल नहीं खुलने चाहिए. अन्यथा हालात और खराब हो सकते हैं. विधायक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि राजनीति में होते हुए भी यदि इंसान को भगवान बनाने का कोई काम कर रहा है, तो वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. उन्होंने अपने राज्य में शराब बिक्री की अनुमति नहीं दी है. जबकि इससे राजस्व के रूप में सरकार को अधिक आमदनी होती है. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे देश में शराब बंदी होनी चाहिए.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details