उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां को ब्लॉक प्रमुख नहीं बना पाए भाजपा विधायक

बलिया जिले के बेल्थरा रोड विधायक धनंजय कन्नौजिया ने अपने मां को ब्लॉक प्रमुख बनाने के लिए दो जगह से बीडीसी का चुनाव लड़ाया था. लेकिन दोनों जगह से उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा.

bjp mla mother lost bdc elections
विधायक धनंजय कन्नौजिया की मां सूर्यकुमारी देवी.

By

Published : May 5, 2021, 12:59 PM IST

बलिया:बेल्थरा रोड विधानसभा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा विधायक धनंजय कन्नौजिया को कड़ा झटका लगा है. विधायक की मां सूर्यकुमारी नगरा ब्लॉक के दो वार्डों से बीडीसी का चुनाव हार गई हैं.

भाजपा विधायक धनंजय कन्नौजिया की मां सूर्यकुमारी देवी ने नगरा ब्लॉक के जमुआंव खामपुर गांव के वार्ड नं 19 से बीडीसी के लिए नामांकन किया था. यहां मतिसरी देवी ने 349 वोट पाकर 180 वोटों से शानदार जीत हासिल की. वहीं सूर्यकुमारी कुल सात प्रत्याशियों में मात्र 73 मत पाकर छठवें स्थान पर रहीं. विधायक ने जमुआंव गांव के अलावा नगरा ब्लॉक के ही खारी ग्राम पंचायत से भी बीडीसी सदस्य के लिए अपनी मां का नामांकन दाखिल कराया था और वहां से भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ गया. यहां बीडीसी की सीट पर दिनेश पासवान निर्वाचित हुए हैं.

ये भी पढ़ें:सैंपल लिया नहीं, रिपोर्ट आ गई !

जनता ने दिया करारा जवाब

बेल्थरा में विरोधी पार्टियों द्वारा बताया जा रहा है कि एक समय ऐसा था कि भारतीय जनता पार्टी के नाम पर बिना देखे ही जनता भरोसा करके किसी भी व्यक्ति को विधायक और सांसद चुन लिया करती थी. लेकिन अब समय ऐसा है कि यहां विधायक को बीडीसी की सीट पर भी जीत हासिल नहीं हो पाई. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनता ने भाजपा को करारा जवाब दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details