उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान, बोले- अब नर्तकी भी देने लगी हैं श्राप - Controversial statement of Surendra Singh

लगातार अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर चर्चा में हैं. बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. दरअसल विधायक ने बीते दिनों राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन के भाजपा के सांसदों को श्राप देने वाले बयान कि जल्द ही उनके बुरे दिन आने वाले हैं पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि पहले तो आशीर्वाद या श्राप त्यागी, तपस्वी और साधक दिया करते थे मगर अब नर्तकी भी श्राप देने लगी हैं.

बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान
बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान

By

Published : Dec 24, 2021, 1:41 PM IST

बलिया: बलिया में लगातार अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा कि यह कलयुग है, जहां पहले तो आशीर्वाद या श्राप त्यागी, तपस्वी और साधक दिया करते थे, मगर अब नर्तकी भी श्राप देने लगी हैं. यही असली कलयुग है. विधायक ने बीते दिनों राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन के भाजपा के सांसदों को श्राप देने वाले बयान कि जल्द ही उनके बुरे दिन आने वाले हैं पर पलटवार किया है. वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा 70 साल की उम्र में अपने से काफी छोटी ज्योति से शादी करने का उदाहरण देते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि लड़कियों की शादी की उम्र जरूर 21 वर्ष होनी चाहिए.

बलिया में लगातार अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा कि यह कलयुग है. पहले तो आशीर्वाद या श्राप त्यागी, तपस्वी और साधक दिया करते थे, लेकिन अब नर्तकी भी श्राप देने लगी हैं. यही असली कलयुग का स्वरूप है. अपने विवादित बयानों के जरिए सुर्खियों में बने रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह यही नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा 70 साल की उम्र में 25 साल की ज्योति से शादी करने का उदाहरण देते हुए यहां तक कह दिया कि लड़कियों की शादी की उम्र जरूर 21 वर्ष होनी चाहिए, लेकिन इसके साथ ही साथ एक और कानून बनना चाहिए कि 50 वर्ष के बाद पुरुषों और बुजुर्गों की भी शादी नहीं होनी चाहिए. यह भी एक सामाजिक कुरीति है. क्योकि हमारे नेता लोग, जैसे दिग्विजय सिंह को देखें ही होंगे वो 70 साल की उम्र में 25 साल की ज्योति से कोई शादी करते हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी में लगा नाइट कर्फ्यू, रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगी पाबंदी, शनिवार रात से होगा लागू

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दोनों पर विचार कर रही है और यह होना भी चाहिए. सरकार शुद्ध रूप से लड़कियों को सशक्त, समर्थवान और सबल बनाने के उद्देश्य किया है. मैं इसका स्वागत कर रहा हूं.

बता दें कि समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने अपनी पुत्रवधू के जिक्र पर बीजेपी सांसदों को गुस्से में कहा था, कि मैं आपको श्राप देती हूं, आपके बुरे दिन आने वाले हैं. दरअसल पनामा पेपर्स लीक मामले में जया बच्चन की पुत्रवधू और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से प्रवर्तन निदेशालय ने करीब 5 घण्टे से ज्यादा दिल्ली में पूछताछ की गई थी.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details