बलिया:जिले के बैरिया विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कमलेश तिवारी की हत्या को दर्दनाक बताया है. उन्होंने माना है कि इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों ने सरकार को चुनौती दी हैं. भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कमलेश तिवारी की सुरक्षा कम किए जाने को लेकर कहा कि जब घटना पुरानी हो जाती है तो आदमी सामान्य हो जाता है. शायद इसी कारण उनकी सुरक्षा कम कर दी गई होगी.
विधायक ने मीडिया से की बात
बेरिया में अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है. हत्यारों ने सरकार को चुनौती दी है, लेकिन पूज्य योगी जी की सरकार में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.