उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: रोड शो के बाद भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन, भोजपुरी अभिनेता भी हुए शामिल - बलिया

भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त ने शुक्रवार को पर्चा दाखिल किया. इस दौरान शहर में रोड शो भी किया गया जिसमें भारी जनसमूह देखने को मिला. इस जुलूस में बीजेपी नेताओं के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा की नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया.

बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रोड शो के बाद किया नामांकन

By

Published : Apr 26, 2019, 10:21 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह मस्त ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान बीजेपी ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया. नामांकन से पहले शहर के रामलीला ग्राउंड पर एक जनसभा का आयोजन किया गया. सभा में आसपास के जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. सभा के बाद एक रोड शो निकाला गया जिसमें भोजपुरी गायक और अभिनेता गोपाल राय और और पवन सिंह भी शामिल हुए.

बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रोड शो के बाद किया नामांकन

शहर के रामलीला ग्राउंड से कलेक्ट्रेट परिसर की 3 किलोमीटर की दूरी करीब ढाई घंटे में पूरी हुई. भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी जोश और उत्साह देखने को मिला. जुलूस शहर के सिनेमा रोड, स्टेशन रोड होते हुए टीडी कॉलेज चौराहे पर पहुंचा. इस दौरान पूरा माहौल मोदी के नारों से गूंज उठा.

सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला, मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय, प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी और बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह वीरेंद्र सिंह मस्त के प्रस्तावक बने.

कलेक्ट्रेट में नामांकन करने के बाद मीडिया से बात करने के दौरान वीरेंद्र सिंह ने कहा कि देश की जनता ने मोदी जी के 5 साल के कार्यकाल को देखकर यह फैसला कर लिया है कि देश का अगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे. जनता ने अब प्रत्याशी के गुण-दोष के आधार पर विचार करना थोड़ा कम कर दिया है और मोदी को प्रधानमंत्री चुनना उसका बड़ा फैसला है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details