बलिया: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह मस्त ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान बीजेपी ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया. नामांकन से पहले शहर के रामलीला ग्राउंड पर एक जनसभा का आयोजन किया गया. सभा में आसपास के जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. सभा के बाद एक रोड शो निकाला गया जिसमें भोजपुरी गायक और अभिनेता गोपाल राय और और पवन सिंह भी शामिल हुए.
शहर के रामलीला ग्राउंड से कलेक्ट्रेट परिसर की 3 किलोमीटर की दूरी करीब ढाई घंटे में पूरी हुई. भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी जोश और उत्साह देखने को मिला. जुलूस शहर के सिनेमा रोड, स्टेशन रोड होते हुए टीडी कॉलेज चौराहे पर पहुंचा. इस दौरान पूरा माहौल मोदी के नारों से गूंज उठा.