बलिया: जिले का इतिहास बगावत से लेकर साहित्य और देश का प्रतिनिधित्व करने में रहा है. हिंदी साहित्य के महान साहित्यकार लेखक, आलोचक और निबंधकार आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म भी बलिया जिले में ही हुआ था. इनका जन्म जिले के दुबहर ब्लॉक के ओझवलिया गांव में 19 अगस्त 1907 को ज्योतिष परिवार में हुआ. ज्योतिष विद्या की पढ़ाई में इनका रुझान शुरू से ही रहा. लेकिन बाद में हिंदी साहित्य में रुचि के साथ ही साहित्य को एक अलग पहचान दिलाई. आज उनकी 114 वी जयंती पर ईटीवी भारत ऐसे महान साहित्यकार को शत-शत नमन करता है.
आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के पिता का नाम पंडित अनमोल द्विवेदी और माता का नाम ज्योतिषमति देवी था. इनकी प्राथमिक शिक्षा ओझवलिया गांव से कुछ दूर रेपुरा गांव में हुई, जिसके बाद मिडिल की पढ़ाई बरसिकापुर में हुई. इसके बाद उन्होंने कलकत्ता और फिर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से ज्योतिष कक्षा में प्रवेश लिया. विश्वविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने पर महामना मदन मोहन मालवीय ने उन्हें हिंदी में उच्च श्रेणी के विद्वान बनने का आशीर्वाद दिया था. इसके साथ ही उन्होंने शांति निकेतन में हिंदी के अध्यापक के रूप में शिक्षण कार्य किया.
आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी उच्च कोटि के निबंधकार, उपन्यासकार, आलोचक, चिंतक और शोधकर्ता भी रहे. साहित्य के सभी क्षेत्रों में द्विवेदी जी का योगदान युगों-युगों तक रहेगा. सरल स्वभाव के आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ने संपादन के क्षेत्र में भी अपना लोहा मनवाया. उनके निबंधों में दार्शनिक तत्व की प्रधानता रहती थी. वे कई वर्षों तक नागरी प्रचारिणी सभा के उपसभापति, खोज विभाग के निदेशक तथा नागरी प्रचारिणी सभा के संपादक भी रहे हैं.
आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ने बीएचयू में हिंदी विभाग में अध्यक्ष एवं प्रोफेसर भी रहे हैं. साहित्य की अलग पहचान दिलाने के लिए भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा 1957 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी को हिंदी ग्रंथ अकादमी का अध्यक्ष भी चुना गया था. 19 मई 1979 को इस महान व्यक्तित्व का देहांत हो गया.
व्योमकेश से बन गए हजारी प्रसाद द्विवेदी
बहुत कम लोगों को पता है कि आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी का पूरा नाम व्योमकेश द्विवेदी है. लेकिन हिंदी साहित्य से लेकर आधुनिक हिंदी के विद्वान उन्हें आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के नाम से ही जानते हैं. ओझवलिया गांव के निवासी ने बताया कि आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी जब भी गांव आते थे, लोगों से शुद्ध भोजपुरी में ही बात करते थे. हिंदी भाषा में बात करने पर वे नाराज होते थे. उनका मानना था कि हमारी माटी और हमारी मातृभाषा हमेशा हमारे साथ रहती है. इसलिए हम घर आते हैं तो भोजपुरी भाषा का ही प्रयोग करते हैं. उन्होंने बताया कि आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी जी के नाना देवनारायण पांडे ने काफी लंबे समय के बाद एक कठिन अभियोग सन 1907 में जीता और और कोर्ट से उन्हें एक हजार रुपये मुकदमे की जीत में प्राप्त हुए. इसी साल में आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी का भी जन्म हुआ था. उनके नाना ने इस जीत का श्रेय अपने नाती को दिया और मुआवजे के तौर पर मिले एक हजार रुपये नाती व्योमकेश के हाथ में दे दिया. इस उल्लास में व्योमकेश को सब हजारी बाबू कहकर बुलाने लगे और यहीं से व्योमकेश द्विवेदी से वे हजारी बन गए.