उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक घायल, हालत गंभीर - बलिया खबर

बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बरौली चौराहे के समीप एक बाइक सवार युवक असंतुलित होकर रोड के किनारे रखी गिट्टी पर जा गिरा. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक जख्मी
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक जख्मी

By

Published : Feb 8, 2021, 10:49 AM IST

बलिया: जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बरौली चौराहे के समीप एक बाइक सवार युवक आनंद गिरी रोड पर गिर गया. इससे बाइक सवार घायल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना संबंधित थाने को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां से उसे जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया.

भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरौली चट्टी के समीप रविवार को बाइक सवार युवक आनंद गिरी असंतुलित होकर रोड के किनारे रखी गिट्टी पर जा गिरा. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि आनंद गिरी बाइक से मऊ जिला के मधुबन थाना क्षेत्र के ग्राम लखनी बैरासी अपनी ससुराल जा रहा था.

सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने घायल युवक को नगरा प्राथमिक केन्द्र भेजवाया. जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल को जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details