बलिया:जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग में भोजपुरी गायक गोलू राजा गोली लगने से घायल हो गए. जिन्हें बक्सर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गायक गोलू राजा की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
बलिया: बर्थ-डे पार्टी में चली गोली, भोजपूरी गायक गोलू राजा घायल - भोजपुरी गायक गोलू राजा को लगी गोली
बलिया जिले में एक जन्मदिन समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान भोजपुरी गायक गोलू राजा को गोली लग गई. घायल गायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गड़वार थाना क्षेत्र के महाकरपुर में सोमवार शाम जन्मदिन के कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग में भोजपुरी के स्टार गायक गोलू राजा को गोली लग गयी. जख्मी हालत में उन्हें मऊ ले जाया गया, लेकिन वहां किसी निजी अस्पताल ने भर्ती नहीं लिया. इसके बाद गोलू के सहयोगी उसे लेकर बक्सर चले गए. जहां उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गड़वार अनिल चन्द्र तिवारी ने बताया कि जन्मदिन पार्टी पर हर्ष फायरिंग में गायक गोलू राजा जख्मी होए गये हैं. मामले की जांच जारी है. दोषी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.