उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: लॉकडाउन में चलता-फिरता एटीएम बना डाकिया - डाकिया बना एटीएम

यूपी के बलिया में डाक विभाग कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहा है. इसके साथ ही बैंकों में जमा धनराशि डाकिया के माध्यम से उनके घरों में भी उपलब्ध करा रहा है.

ballia latest news
घर बैठे निकालें कैश.

By

Published : Apr 16, 2020, 12:44 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में रहे साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. इसके लिए डाक विभाग अब लोगों को घर बैठे ही बैंकों में जमा धनराशि उपलब्ध कराने जा रहा है. सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत भेजे गए रुपये बैंक खाते से डाकिया खाताधारकों तक उनके घर पर ही उपलब्ध करा देगा.

घर बैठे निकालें कैश.

डाक विभाग कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहा है. साथ ही बैंकों में जमा धनराशि डाकिया के माध्यम से उनके घरों में भी उपलब्ध करा रहा है. लॉकडाउन के दौरान देश की जनता को केंद्र और राज्य सरकार ने आर्थिक रूप में मदद की. विभिन्न योजनाओं के तहत सीधे उनके बैंक खातों में रुपये भेजे. जिन रुपये को लेने के लिए ग्रामीण अपने घरों से निकलकर बैंक पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-यूपी में कोरोना अपडेट: 727 लोगों में कोरोना की पुष्टि, 11 की मौत

एक साथ बैंक में लोगों के जाने से वहां भीड़ बढ़ती जा रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा है. इसलिए डाक विभाग ने आधार इनबिल्ड पेमेंट सिस्टम की मदद से प्रत्येक न्याय पंचायत और ग्रामीण डाकघरों में माइक्रो एटीएम के मदद से खाताधारकों को उनके रुपये उपलब्ध करा रहा है.

बलिया प्रधान डाकघर के अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा राहत पैकेज के तौर पर गरीबों के बैंक खातों में रुपये भेजे गए. जिसे निकालने के लिए बैंक में लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन डाकघर इन्हीं रुपयों को उनके घर बैठे ही उपलब्ध कराने की योजना बना चुका है. बलिया जिले में 423 इंड्यूसर लोग हैं जो माइक्रो एटीएम की मदद से आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से उनके बैंक खातों में जमा धनराशि घर पर ही दे रहे है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details