बलिया: कोरोना संकट के बीच देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके लेकर बलिया में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि विश्व पटल पर कच्चे तेल के दाम कम हो रहे हैं, जबकि देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की जा रही है. सरकार को इसे वापस लेना चाहिए.
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
जून के महीने में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा किया गया. पेट्रोलियम पदार्थों में प्रतिदिन 30 से 40 पैसे की बढ़ोतरी होने से पेट्रोल और डीजल के दाम एक समान हो गए हैं. बलिया में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस मूल्य वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं ने टीडी कॉलेज से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने ठेले पर बाइक रख हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियों को लेकर प्रदर्शन किया.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में कोरोना महामारी की वजह से सभी लोग परेशान हैं. इस समय सरकार को लोगों की मदद करनी चाहिए. वहीं सरकार पेट्रोल मूल्य वृद्धि कर उन पर अतिरिक्त बोझ बढ़ा रही है.
बलिया: डीजल-पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - पेट्रोल मूल्य विधि
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कई राजनीतिक पार्टियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. इसी मुद्दे को लेकर बलिया जिले में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बढ़े हुए पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि को वापस लिया जाए और देश की जनता को राहत दी जाए.
बढ़ी कीमतों को वापस लिया जाए
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव रुपेश चौबे ने कहा कि विश्व बाजार में कच्चे तेल की खपत कम होने से लगातार पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम हो रहे हैं. वहीं भारत देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में जून के महीने में लगातार इजाफा किया गया है. इस मूल्यवृद्धि से देश का हर वर्ग परेशान है. किसान से लेकर आम नागरिकों को बढ़ती महंगाई की मार झेलना पड़ रहा है. हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि बढ़े हुए पेट्रोल मूल्य विधि को वापस लिया जाए और देश की जनता को राहत दी जाए.