बलिया:सरकारी दफ्तर में साथियों के साथ शराब पार्टी करने वाले ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. सीयर विकास खण्ड के ग्राम विकास अधिकारी का वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू की गई थी. जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए ग्राम विकास अधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने कार्रवाई की है. आरोपी पर घोटाले समेत अन्य मामलों की जांच भी बैठा दी गई है.
पिछले कुछ दिनों से सीयर विकास खंड में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार मंजुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रमोद कुमार ब्लाॅक परिसर स्थित अपने ऑफिस में साथियों साथ शराब भरे ग्लास के साथ दिखाई दे रहे थे. वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
वीडियो सामने आने के बाद ब्लाॅक से लेकर जिला मुख्यालय पर हड़कंप मच गया. इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है. साथ ही जजौली न. 2 गांव की प्रधान मालती सिंह द्वारा भ्रष्टाचार और कार्यस्थल पर शराब के नशे में दुर्व्यवहार करने के आरोप पर भी जांच बैठा दी गई है.