बलिया: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर द्वारा दिल्ली में स्थापित नरेन्द्र निकेतन को जमींदोज किए जाने से जिले के छात्रों में गुस्सा फूट पड़ा है. छात्रों ने प्रदर्शन कर इसे पुनः स्थापित करने की मांग की है. जिले के विभिन्न कॉलेजों के छात्र संगठनों के सदस्यों ने शहर के चंद्रशेखर उद्यान में आवश्यक बैठक की. उसके बाद एक सुर में विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट में प्रवेश किया. कलेक्ट्रेट में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए छात्र नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा.
नरेन्द्र निकेतन को जमींदोज किए जाने पर बलिया के छात्र संगठन का विरोध प्रदर्शन
दिल्ली में स्थापित नरेन्द्र निकेतन जमींदोज किए जाने पर बलिया के छात्रों में काफी गुस्सा देखने को मिला है. सोमवार को छात्रों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा. छात्रों की मांग है कि इसे पुनः स्थापित किया जाए. दिल्ली में स्थापित नरेंद्र निकेतन को जमींदोज किये जाने से छात्र नाराज हैं.
बलिया के छात्र संगठन का विरोध प्रदर्शन.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST