उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नरेन्द्र निकेतन को जमींदोज किए जाने पर बलिया के छात्र संगठन का विरोध प्रदर्शन - बलिया समाचार

दिल्ली में स्थापित नरेन्द्र निकेतन जमींदोज किए जाने पर बलिया के छात्रों में काफी गुस्सा देखने को मिला है. सोमवार को छात्रों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा. छात्रों की मांग है कि इसे पुनः स्थापित किया जाए. दिल्ली में स्थापित नरेंद्र निकेतन को जमींदोज किये जाने से छात्र नाराज हैं.

etv bharat
बलिया के छात्र संगठन का विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Feb 17, 2020, 11:42 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर द्वारा दिल्ली में स्थापित नरेन्द्र निकेतन को जमींदोज किए जाने से जिले के छात्रों में गुस्सा फूट पड़ा है. छात्रों ने प्रदर्शन कर इसे पुनः स्थापित करने की मांग की है. जिले के विभिन्न कॉलेजों के छात्र संगठनों के सदस्यों ने शहर के चंद्रशेखर उद्यान में आवश्यक बैठक की. उसके बाद एक सुर में विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट में प्रवेश किया. कलेक्ट्रेट में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए छात्र नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा.

बलिया के छात्र संगठन का विरोध प्रदर्शन.
छात्र नेताओं ने प्रदर्शन कर जताया अपना गुस्साप्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं ने एक सुर में कहा कि जमीन को लेकर क्या विवाद है, इस पर हमें कोई बात नहीं करनी. हम सिर्फ इतना जानना चाहते हैं कि एक ओर देश के प्रधानमंत्री पूर्व पीएम के ऊपर लिखी हुई किताब का विमोचन करते हैं और वहीं दूसरी ओर उनकी स्मृतियों को जमींदोज किया जाता है.कुंवर सिंह महाविद्यालय के पूर्व उपाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि पूर्व पीएम स्वर्गीय चंद्रशेखर जी द्वारा स्थापित दिल्ली के नरेंद्र निकेतन को जिस तरह जमींदोज किया गया यह बहुत ही गलत है. हमारा विरोध सिर्फ इसलिए है कि देश के प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति और सभापति कुछ माह पूर्व पीएम स्वर्गीय चंद्रशेखर जी की किताब का विमोचन भी करते हैं, लेकिन जिस तरीके से उनसे जुड़ी हुई दस्तावेजों को उनकी स्मृति शेष चीजों को, उनकी किताबों को, चित्रों को रौंदा गया है. इसको लेकर हम लोगों का विरोध है. हम लोग चाहते हैं कि उनसे जुड़ी चीजों को सहेज कर रखना चाहिए था, जिससे वह हम लोगों के बीच हमेशा उपस्थित रहते.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details