उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video: स्टेशन पर सोए बच्चे की गर्दन को RPF कांस्टेबल न पैर से दबाया, अब संस्पेंड - वाराणसी गोरखपुर रेल प्रखंड

बलिया रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में रेलवे सुरक्षा बल के एक आरक्षी द्वारा स्टेशन पर सोए हुए एक मासूम बच्चे को पैर से दबा रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद आरक्षी को निलंबित कर दिया गया.

बलिया जनपद के बिल्थरा रोड रेलवे स्टेशन
बलिया जनपद के बिल्थरा रोड रेलवे स्टेशन

By

Published : Jul 17, 2023, 5:16 PM IST

बलिया के बिल्थरा रोड रेलवे स्टेशन का वीडियो.

बलिया: रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सो रहे एक मासूम बच्चे की गर्दन को आरपीएफ जवान द्वारा पैर से दाबने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो रहा है. रविवार को वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. रेलवे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे सुरक्षा बल के आरक्षी को सोमवार को निलंबित कर दिया.

वायरल वीडियो बिल्थरा रोड रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सोया हुआ है. इसी दौरान वहां तैनात रेलवे सुरक्षा बल का कांस्टेबल बालेंदु सिंह पहुंचा. इसके बाद कांस्टेबल ने अपने पैर से मासूम बालक के गर्दन पर पैर रख कर निर्दयता पूर्वक दबाने लगा. मासूम बच्चे के साथ दुर्व्यवहार का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा था.

आजमगढ़ के प्रभारी रमेश चंद्र मीना ने सोमवार की सुबह ईटीवी भारत के संवाददाता को फोन पर बताया कि बलिया के वाराणसी-गोरखपुर रेल प्रखंड पर स्थित बिल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर एक रेलवे सुरक्षा बल के एक कांस्टेबल द्वारा एक मासूम बच्चे के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मामले को गंभीरता से लेते हुए कांस्टेबल बालेंदु सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details