बलिया: यूपी के बलिया में पुलिस ने बालू के अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है. जागरूक नागरिक ने एडीजी वाराणसी जोन द्वारा बनाए गए पुलिस वॉलिंटियर व्हाट्सएप ग्रुप में अवैध खनन होने की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने अवैध खनन इलाके में छापेमारी की. इस छापेमारी में दो जेसीबी मशीनों सहित आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने जब्त कर लिया है. बलिया कोतवाली क्षेत्र के महावीर घाट में सफेद बालू के अवैध खनन की शिकायत मिलने पर पुलिस प्रशासन ने छापेमारी की. छापेमारी से इलाके में ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर मौके से फरार हो गए.
बलिया: बालू का हो रहा था अवैध खनन, 2 जेसीबी समेत 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त - बलिया पुलिस ने बालू अवैध खनन इलाके में की छापेमारी
उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध खनन इलाके में छापेमारी कर दो जेसीबी सहित 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- शासन ने 15 जून से 30 सितंबर तक नदी के तल से बालू के खनन करने पर रोक लगा रखी है. इसलिए खनन माफिया नदी किनारे जमे सफेद बालू को निकाल रहे हैं.
- लिहाजा शहर के व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से भी की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
- 2 दिन पहले वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण बलिया के दौरे पर थे.
- इस दौरान पुलिस और नागरिकों में अच्छा तालमेल स्थापित हो इसलिए उन्होंने पुलिस वॉलिंटियर व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण कराया.
- इसमें ग्रुप के सदस्य अपने क्षेत्र में किसी संदिग्ध व्यक्ति किसी घटना के होने की जानकारी जैसी सूचनाएं प्रदान करते हैं.
- इसी व्हाट्सएप ग्रुप में इलाके के जागरूक नागरिक संजीव कुमार ने अपनी शिकायत पोस्ट की.
- इसके बाद पुलिस हरकत में आई और छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.
दियरा क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत मिलती रहती है. गुरुवार भी शिकायत प्राप्त हुई जिसके बाद बलिया कोतवाली पुलिस और क्षेत्र की चौकी पुलिस को कार्रवाई के लिए भेजा गया. जहां उन्होंने दो जेसीबी मशीनों और छह सफेद बालू से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है. सभी गाड़ियों को कोतवाली में पहुंचा दिया गया है. एसडीएम महोदय के साथ मिलकर कितने क्षेत्र में खनन हुआ है उसका आकलन कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
योगेंद्र भदौरिया, जिला खनन अधिकारी