बलिया: गुरुवार की देर रात भीमपुरा थाना क्षेत्र में मां और बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी. रविवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि मृतका के दोनों पुत्र जयराम प्रसाद और छोटेलाल प्रसाद के द्वारा ही डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस, एसओजी टीम और सर्विलांस की टीम द्वारा दोनों आरोपियों को कुल्हाड़ी के साथ रविवार को दोपहर 12:00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया. कड़ाई से पूछे जाने पर दोनों आरोपियों ने अपनी मां और बहन की हत्या करने की बात स्वीकार की.
डबल मर्डर केस: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - भीमपुरा थाना क्षेत्र
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस ने मां-बेटी की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र दुबे ने बताया कि थाना भीमपुरा अंतर्गत ग्राम अहिरौली में मां और बेटी की हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में थाना भीमपुरा में अभियोग पंजीकृत था. घटना के संबंध में बहुत से संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई. अंत में मृतका के लड़कों द्वारा घटना कारित करने की बात स्वीकार की गई. उनके पास से घटना में उपयोग की गई कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है.
पारिवारिक मतभेदों के कारण हुई घटना
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना परिवारिक मतभेदों के कारण हुई थी. दोनों बेटे मां-बहन के कार्यों का पहले से ही विरोध करते थे.