उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलियाः दुबहड़ पुलिस ने जरूरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री - प्रभारी निरीक्षक श्री रंजीत सिंह

उत्तर प्रदेश के बलिया में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक श्री रंजीत सिंह ने सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की. साथ ही लोगों से घरों में ही रहने की अपील भी की.

food items to poor people.
पुलिस ने बांटी खाद्य सामग्री.

By

Published : Apr 1, 2020, 10:18 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलियाः लॉकडाउन के दौरान किसी को कोई समस्या न हो इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. बलिया में मंगलवार को जिले के थाना दुबहड़ पुलिस ने पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के माध्यम से सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंदों को जरूरत के सामान के साथ खाद्य सामग्री वितरित की.

जरूरतमंदों को बांटी गयी खाद्य सामग्री
कोरोनावायरस की श्रृंखला को तोड़ने के लिए पीएम मोदी ने देश भर में लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान कोई अपने घर से बाहर न निकले, इसके लिए प्रशासन काफी सतर्क है. दुबहड़ थाना प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह और थाना के समस्त स्टाफ के सहयोग से सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की गई.

प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह ने लोगों को बताया कि, यदि किसी को किसी सामान की आवश्यकता हो तो वो उनसे संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: कोरोना संक्रमित 5 नये मरीजों की KGMU ने की पुष्टि

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details