बलियाः लॉकडाउन के दौरान किसी को कोई समस्या न हो इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. बलिया में मंगलवार को जिले के थाना दुबहड़ पुलिस ने पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के माध्यम से सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंदों को जरूरत के सामान के साथ खाद्य सामग्री वितरित की.
जरूरतमंदों को बांटी गयी खाद्य सामग्री
कोरोनावायरस की श्रृंखला को तोड़ने के लिए पीएम मोदी ने देश भर में लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान कोई अपने घर से बाहर न निकले, इसके लिए प्रशासन काफी सतर्क है. दुबहड़ थाना प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह और थाना के समस्त स्टाफ के सहयोग से सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की गई.