उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी के बाद घर में खुशखबरी के लिए सिपाही ने मांगी छुट्टी, एप्लिकेशन हुई वायरल - खुशखबरी के लिए सिपाही ने मांगी छुट्टी

बलिया पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल ने शादी के बाद घर में खुशखबरी के लिए अधिकारियों से छुट्टी मांगी है. इसके लिए उसने एक एप्लीकेशन लिखकर अधिकारियों को दी है. फिलहाल यह एप्लिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आइये खबर में जानते हैं कि कांस्टेबल ने एप्लिकेशन में क्या लिखा है.

etv bharat
सिपाही

By

Published : Aug 1, 2022, 1:02 PM IST

बलिया: डायल 112 में तैनात एक कांस्टेबल ने शादी के बाद घर में खुशखबरी के लिए छुट्टी की एप्लीकेशन दी है. यह एप्लीकेशन सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसके बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. इस एप्लिकेशन को पुलिस विभाग में छुटि्टयां कम मिलने से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल छुट्टी के लिए आवेदन करने वाले कांस्टेबल को छुट्टी दे दी गई है. लेकिन एप्लिकेशन वायरल होने के बाद डायल 112 के प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

बता दें कि डायल 112 में तैनात कांस्टेबल सुनील कुमार यादव ने 28 जुलाई को अधिकारी को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र दिया था. इस प्रार्थना पत्र में सिपाही ने लिखा है कि 'प्रार्थी की शादी को 7 महीने हो गए हैं, अभी तक कोई खुशखबरी नहीं मिली है. डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा ली है. अब उन्हें उनकी पत्नी के साथ रहना है, इसलिए घर जाना होगा. निवेदन है कि मुझे 15 दिनों की छुट्‌टी देने की कृपा करें'. हालांकि इस एप्लिकेशन के बाद सिपाही को छुट्टी दे दी गई थी. लेकिन उसके घर जाने के बाद यह एप्लिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस लापरवाही के चलते 112 के प्रभारी पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है.

एप्लिकेशन

यह भी पढ़ें-थप्पड़ मारने और धमकाने वाला नशेबाज दारोगा लाइन हाजिर, एसएसपी ने जांच के आदेश दिए

गौरतलब है कि पुलिस महकमें में छुट्टियां हमेशा एक मुद्दा रही हैं. चुनाव, त्योहार और लॉ एंड आर्डर को देखते हुए पुलिसकर्मियों को छुटि्टयां कम ही मिल पाती हैं. बार्डर स्कीम लागू होने से पुलिसकर्मी परिवार से दूर रहते हैं. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि छुट्‌टी लेना हर किसी का अधिकार है. कभी-कभार त्योहार पर आपात स्थिति को छोड़कर अन्य समान्य दिनों में छुट्टी देने में कोई दिक्कत नहीं होती है. कांस्टेबल की इस अप्लीकेशन के बारे में जानकारी नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details