उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध असलहा और 8 गोवंश के साथ आरोपी गिरफ्तार, 3 हुए फरार - बलिया हिंदी खबरें

बलिया में पुलिस ने अभियुक्त की सूचना पर 8 गोवंश और 1 अवैध असलहे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के तीन साथी पुलिस पर फायरिंग करके मौके से फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 23, 2021, 4:30 AM IST

बलिया: 22 अप्रैल यानि गुरुवार को नगर पुलिस ने अवैध असलहा और 8 गोवंश के साथ अवधेश यादव को बलिया से गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष नगरा दिनेश पाठक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आठ गोवंश के साथ और अवैध असलहा के साथ एक अभियुक्त अवधेश यादव को गिरफ्तार किया है. जबकि उसके 3 साथी पुलिस पर फायरिंग करके भाग गए.

आरोपी हुआ गिरफ्तार

अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहा और 8 गोवंश के साथ एक अभियुक्त अवधेश यादव को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में नगर के प्रभारी निरीक्षक दिनेश पाठक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को इंदारासो तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है. जबकि अभियुक्त के अन्य 3 साथी पुलिस पर फायरिंग करके भाग निकले. अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित थाने में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी के बाकी साथियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस कर रही तलाश

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक दिनेश पाठक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 8 गोवंश और एक अवैध असलहे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. जबकि अभियुक्त के अन्य 3 साथी पुलिस पर फायरिंग करके भागने में सफल रहे. आरोपी के खिलाफ संबंधित थाने में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. बाकी साथियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details