उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस पर दुष्कर्म की जगह छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करने का आरोप - छेड़खानी का मामला दर्ज

बलिया के बांसडीह थाना क्षेत्र में एक युवती ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ हुए दुष्कर्म के मामले में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया है.

दुष्कर्म के मामले में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज.
दुष्कर्म के मामले में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज.

By

Published : Dec 30, 2020, 2:36 AM IST

बलिया :जनपद के बांसडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की ने अपने पिता के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. लड़की के अनुसार उसके साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया, जिसमें पुलिस ने सिर्फ छेड़खानी का मामला दर्ज किया है. पीड़ित लड़की के बताया कि वह 21 दिसंबर को शौच के लिए खेत की तरफ जा रही थी. तभी गांव के ही मुकुरधन साहनी जबरदस्ती मुर्गी फार्म में खींच कर ले गया और दुष्कर्म किया. इसके बाद जान से मारने की धमकी दी.

पीड़िता ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इसके बाद उसने आरोपी के खिलाफ बांसडीह थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि प्रार्थना पत्र पर प्रभारी निरीक्षक ने दुष्कर्म का मामला न दर्ज कर सिर्फ छेड़खानी का मामला दर्ज किया है. इतना ही नही पीड़िता ने बताया कि उस पर मेडिकल न कराने का भी दबाव बनाया गया. साथ ही पीड़िता ने दारोगा मृत्युंजय सिंह पर आरोप लगाते हुए यह बताया कि उन्होंने छेड़खानी का रिपोर्ट दर्ज कराने का भी दबाव बनाया.

इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है की बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में एक लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया था, जिसमें छेड़खानी का अभियोग पंजीकृत है. उन्होंने कहा कि मामला चाहे छेड़खानी में दर्ज हो या उससे भी गंभीर धारा में दर्ज हो पीड़िता के 164 के बयान पर जो भी संबंधित धारा होगी, उसमें अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ABOUT THE AUTHOR

...view details