बलिया : बलिया में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो 22 सेकेंड का है जिसमें दिखाया जा रहा है कि एक नवजात शिशु के शरीर पर खौलते दूध का लेप एक व्यक्ति लगा रहा है. यह लेप किस कारण और क्यों लगाया जा रहा है. इसकी जानकारी नहीं मिली है. बहरहाल मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि यह वीडियो पुराना है, लेकिन जांच के बाद स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी.
जानकारी के अनुसार वीडियो नरही थाना क्षेत्र के सुरही गांव का है. बताया जा रहा है कि वीडियो बीते 27 जून का है. सुरही गांव में धार्मिक पूजा (काशीनाथ पूजा) का आयोजन था. इस पूजा में बनारस से एक पुजारी आए हुए थे. पूजा कार्यक्रम के दौरान पुजारी पूजा स्थल पर इकट्ठा हुए सैकड़ों की भीड़ से एक नवजात शिशु को लेकर खौलते हुए दूध के झाग का लेप लगा देता है. किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.