बलिया: सुखपुरा थाना क्षेत्र के भलुही ग्राम के पूर्व प्रधान हृदय नारायण सिंह की हत्या (Ballia Murder former pradhan) कर दी गई. सोमवार की रात अज्ञात हमलावरों ने सोते हुए पूर्व प्रधान का गला धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर करीब 12 थाने की पुलिस डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचे एसपी आरके नैयर ने जांच कर परिजनों से पूछताछ की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूर्व प्रधान के पुत्र इंद्र पाल सोनू ने बताया कि सोमवार की रात पिताजी खाना खाने के बाद पुराने घर के बरामदे में सोए हुए थे. यह घटना कब हो गई किसी को रात में पता ही नहीं चला. मंगलवार की सुबह माता जी जब जगाने पहुंची तो खून से लथपथ पितजी का शव (Ballia Murder case) पड़ा था. मां के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. उसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई.