बलिया: नगर पालिका अध्यक्ष को ईओ से जान का खतरा, मांगी सुरक्षा - बलिया नगर पालिका
यूपी के बलिया में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ने अपने ईओ से जान का खतरा बताया है. उन्होंने अपने पत्र में इस बात का जिक्र किया है. वो शनिवार को सुरक्षा की मांग को लेकर पुलिस से मिलेंगे.
![बलिया: नगर पालिका अध्यक्ष को ईओ से जान का खतरा, मांगी सुरक्षा etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8162877-616-8162877-1595634143425.jpg)
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष को जान का खतरा.
बलिया:नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी को अपने ही ईओ से जान का खतरा है. उन्होंने अपने पत्र में इस बात का जिक्र किया है. उन्होंने ईओ दिनेश विश्वकर्मा पर फर्जी भुगतान के लिए हत्या कराए जाने की बात कही है. वहीं अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा ने इसका खंडन किया और कहा कि चेयरमैन धोबीघाट का टेंडर कराना चाहते हैं, जबकि मामला कोर्ट में लंबित है. इसके लिए मना करने पर वो मुझ पर झूठा आरोप लगा रहे हैं.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST