उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: नगर पालिका अध्यक्ष को ईओ से जान का खतरा, मांगी सुरक्षा - बलिया नगर पालिका

यूपी के बलिया में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ने अपने ईओ से जान का खतरा बताया है. उन्होंने अपने पत्र में इस बात का जिक्र किया है. वो शनिवार को सुरक्षा की मांग को लेकर पुलिस से मिलेंगे.

etv bharat
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष को जान का खतरा.

By

Published : Jul 25, 2020, 6:41 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी को अपने ही ईओ से जान का खतरा है. उन्होंने अपने पत्र में इस बात का जिक्र किया है. उन्होंने ईओ दिनेश विश्वकर्मा पर फर्जी भुगतान के लिए हत्या कराए जाने की बात कही है. वहीं अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा ने इसका खंडन किया और कहा कि चेयरमैन धोबीघाट का टेंडर कराना चाहते हैं, जबकि मामला कोर्ट में लंबित है. इसके लिए मना करने पर वो मुझ पर झूठा आरोप लगा रहे हैं.

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने जारी किया लेटर.
शुक्रवार रात को बलिया के मीडियाकर्मियों के पास बलिया नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी का एक पत्र पहुंचा, जिसमें उन्होंने लिखा कि नगर पालिका परिषद बलिया के अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा फर्जी भुगतान कराने के लिए मेरी हत्या करा सकते हैं. उन्होंने पुलिस की बजाय मीडिया से इसके लिए मदद मांगी है.इस पत्र को लेकर चेयरमैन से संपर्क किया गया तो उन्होंने पत्र जारी करने की बात स्वीकार की. उन्होंने कहा कि नगरपालिका का एक कर्मचारी मेरे आवास आया था. फर्जी भुगतान की फाइलों पर मेरे दस्तखत की मांग करने लगा, जब मैंने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया तो मुझे जान से मारने की धमकी दी गई. अध्यक्ष ने कहा कि शनिवार को इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत करुंगा.वहीं ईओ दिनेश विश्वकर्मा ने इस मामले में बताया कि बलिया नगर पालिका के चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी धोबी घाट निर्माण कराने के लिए टेंडर डलवाने के लिए कई बार दबाव बना चुके हैं. जबकि यह मामला कोर्ट में लंबित है. जब मैंने टेंडर करने से मना कर दिया तो मुझ पर दबाव बनाने के लिए वो इस तरह के झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. इस मामले को मैं जिलाधिकारी के सामने रखूंगा.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details