बलिया: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन होने की वजह से गरीब, असहाय, निराश्रित लोगों को अपना पेट भरना मुश्किल हो गया है. वहीं इन गरीबों और असहायों के लिए सामाजिक लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी आगे आने लगे हैं.
बिल्थरा रोड के विधायक धनंजय कन्नौजिया ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद में हाथ बढ़ाया है. विधायक के पिता सरयू प्रसाद कन्नौजिया ने नगर ब्लॉक के 12 से अधिक गांवों में पहुंचकर लोगों को आटा, तेल, आलू, चाय पत्ती आदि सामान दिया. उन्होंने नगरा, तिलकारी, नरहीं, भिटकुना, बसफोर बस्ती, इंदासों, खालिसपुर, ब्राम्हणपुरा, जजला, ढ़ेकवारी, चचयां आदि गांवों में जाकर गरीबों को राशन मुहैया कराया.