बलिया:योगी सरकार में ग्राम विकास विभाग के राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आनंद स्वरुप शुक्ला अपने गृह जनपद पहुंचे. आनंद स्वरुप शुक्ला का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और पुष्प-वर्षा से जोरदार स्वागत किया. मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बलिया जनपद के लोगों का खुली गाड़ी से अभिवादन भी स्वीकार किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम विकास विभाग के माध्यम से यूपी के प्रत्येक गांव का सर्वांगीण विकास करना उनका संकल्प है.
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत-
- वाराणसी से चलकर गाजीपुर के रास्ते बलिया आने में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया.
- खुली जीप में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ रहे थे.
- मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला स्वागत कार्यक्रम के चलते निर्धारित समय से करीब 3 घंटे बाद बलिया जिले में प्रवेश कर सके.
- जिला प्रशासन के प्रोटोकॉल के अनुसार करीब 40 जगहों पर उनका स्वागत किया गया.
कॉलेज के पास पहुंचने पर भावुक हुए मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल-
राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार जिले में आने पर आनंद स्वरूप शुक्ला का जोरदार अभिनंदन जनपद वासियों ने किया. खुली गाड़ी से लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए वे अपने विधानसभा क्षेत्र की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में सतीश चंद्र महाविद्यालय के पास पहुंचने पर राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला भावुक हो गए. वे अपनी गाड़ी से उतरकर कॉलेज के गेट पर गए जहां पर लोगों ने उनका स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें:-बलिया: विशेष समुदाय के बच्चों को पत्तल पर परोसा गया मिड-डे मील, वीडियो वायरल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में ग्रामीण विकास विभाग जो पूरे देश में 23वे नंबर पर रहता था. वह अब पहले पायदान पर पहुंच गया है. पूरे हिंदुस्तान में ग्राम विकास विभाग को सर्वाधिक 12 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. हम लोग गांव के समग्र विकास के लिए ग्रामीण सड़कों, प्रधानमंत्री आवास, पेयजल, मनरेगा की स्वयं सहायता समूह के सभी बिंदुओं पर हम लोगों ने समीक्षा बैठक कर ली है.
-आनंद स्वरूप शुक्ला, ग्राम विकास राज्य मंत्री