उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Ballia Murder: बलिया में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, जमानत कराकर आ रहे थे घर - सुरेश वर्मा की गोली मारकर हत्या

बलिया रसड़ा तहसील क्षेत्र में पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा की गोली मारकर हत्या (Suresh Verma Murder) कर आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बलिया में
बलिया में

By

Published : Feb 16, 2023, 10:56 PM IST

बलिया:रसड़ा तहसील कोर्ट से गुरुवार को जमानत कराकर गांव लौट रहे पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रास्ते में घात लगाकर बैठे बाईक सवार बदमाशों ने पूर्व प्रधान पर ताबड़तोड़ कई फायर किए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूर्व प्रधान की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

रसड़ा तहसील क्षेत्र के असनवार गांव के पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा गांव के दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर एक पक्ष का गुरुवार को तहसील जमानत कराने गए थे. जहां शाम को घर लौटते समय संवरा के समीप मेन रोड़ पर सामने से आए बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद बदमाशों ने पूर्व प्रधान के सीने में तमंचा सटाकर गोली मार दी. गोली लगने से पूर्व प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पूर्व प्रधान के साथ बाइक में सवार युवक को खरोंच तक नहीं आई. पूर्व प्रधान को गोली मारने की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.


पूर्व प्रधान के हत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर भी मौके पर पहुंच गए. जहां आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम का गठन कर दिया है. उन्होंने बताया कि मौके वारदात पर स्थिती शांतिपूर्ण बनी हुई है. हत्या के कारणों का पता लगया जा रहा है. साथ ही घटना में शामिल हमलावरों को पकड़ने के लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी ने बताया कि मृतक पूर्व प्रधान सुरेश के दो पुत्र हैं. जबकि उनके दो बेटियों की शादी हो चुकी है. बुधवार को गांव असनवार निवासी रवीन्द्र राजभर व छोटेलाल के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें दोनो पक्षों को थाने बुलाया गया था. जिसमें एक पक्ष का जमानत कराकर पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा घर लौट रहे थे. जबकि हत्या के वक्त उनके साथ रहने वाले दो अन्य लोग मौके से भाग गए.

यह भी पढ़ें- Gorakhpur STF: पूर्व ब्लाक प्रमुख और उनके भाई की हत्या करने की फिराक में लगे शूटर को एसटीएफ ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details