बलिया:जिले के रामपुर प्राइमरी स्कूल नंबर 1 में दलित बच्चों के साथ मिड-डे-मील खाने में भेदभाव के मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी पहुंचे. वहां पहले से ही बसपा के प्रतिनिधिमंडल नेता वहां मौजूद थे. जिलाधिकारी ने बसपा नेता को जमकर खरी-खोटी सुनाई और दलित नेता के महंगी गाड़ी और कपड़ों से लेकर जूते, घड़ी पर सवाल उठाए. जिलाधिकारी के इस स्वभाव को देखकर कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मदनराम ने जिलाधिकारी के मानसिकता पर सवाल खड़े कर दिए.
बलिया: दलित छात्रों के साथ भेदभाव के मामले में डीएम ने बसपा नेताओं को फटकारा
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में प्राइमरी स्कूल नंबर-1 स्कूल में मिड-डे-मील खाने में हो रहे भेदभाव के मामले की जांच करने जिलाधिकारी पहुंचे. बसपा के प्रतिनिधिमंडल के नेता वहां उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने बसपा के नेताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
भवानी सिंह खंगारोत, जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने नेताओं को खरी-खोटी सुनाई-
- बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने टि्वटर पर ट्वीट कर दलित बच्चों के साथ हुए भेदभाव को लेकर सरकार पर जमकर हमला किया था.
- इसके बाद बसपा के प्रतिनिधिमंडल जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ. मदनराम के नेतृत्व में प्राथमिक स्कूल पहुंचकर बच्चों से मामले की जानकारी ले रहे थे.
- इसी बीच बलिया के जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत, बेसिक शिक्षा अधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ स्कूल पहुंचे.
- बसपा नेताओं को देख जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया और उन्होंने नेताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
- 25 लाख की महंगी गाड़ी से सफेदपोश यहां आए हैं, जो महंगे जूते पहने हैं महंगे कपड़े और महंगी घड़ी पहने हुए हैं.
इसे भी पढ़ें:- बलिया: दलित बच्चों के साथ मीड डे मील में भेदभाव, डीएम ने दिए जांच के आदेश
- जिलाधिकारी ने यहां तक कि यह भी कह डाला कि आपका काम सिर्फ यहां तमाशा खड़ा करना है.
- उनके इस बर्ताव को देख अधिकारी, नेता और मीडियाकर्मी सब दंग रह गए.
- बसपा के जोनल कोऑर्डिनेटर ने कहा कि हम लोगों को वहां देख जिलाधिकारी आग बबूला हो गए.
- उन्होंने कहा कि जब दलित छात्रों के साथ भेदभाव होता है और दलित नेता वहां जाते हैं तो जिलाधिकारी ऐसे ही धमकी देते हैं.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST