उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया DM ने मंडी को खाली कराकर साफ-सफाई का दिया निर्देश - मण्डी को खाली कराया गया

जिला​ निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने शनिवार को मतगणना की तैयारी को लेकर​ मण्डी समिति का निरीक्षण किया. उन्होंने मण्डी सचिव को निर्देश दिया कि तत्काल मण्डी को खाली कराए, ताकि मरम्मत और साफ-सफाई हो सके.

etv bharat
बलिया DM ने मंडी को खाली कराकर

By

Published : Jan 16, 2022, 10:39 PM IST

बलिया: जिला​ निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने शनिवार को मतगणना की तैयारी को लेकर​ मण्डी समिति का निरीक्षण किया. उन्होंने मुख्य राजस्व अधिकारी को वहां की व्यवस्था के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने मण्डी सचिव को निर्देश दिया कि तत्काल मण्डी को खाली कराए, ताकि मरम्मत और साफ-सफाई हो सके. साफ-सफाई ठीक नहीं होने पर मण्डी सचिव को फटकार भी लगाई.

इसे भी पढ़ेंःलखनऊ में मतदाता जागरूकता अभियान, देश को मजबूत करने के लिए की वोट देने की अपील

जिलाधिकारी ने कहा कि मण्डी समिति में सड़क, शेड, फर्श आदि जहां-तहां टूटी-फूटी है. उसकी मरम्मत तत्काल कराया जाना आवश्यक है, इसलिए मण्डी को जल्द खाली करवाकर मरम्मत के लिए जरूरी कार्रवाई की जाए. उन्होंने सभी सात विधानसभा की मतगणना के लिए अलग-अलग शेड में गए और उसमें की जाने वाली व्यवस्था के सम्बन्ध में ​सीआरओ विवेक श्रीवास्तव व मण्डी सचिव को निर्देशित किया.

उन्होंने कहा कि मतगणना के मानक के अनुसार आरओ, एआरओ और मतगणना कर्मियों को बैठने के लिए व्यवस्था करा लें. उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जो कार्य कहां जाए, उसे तत्काल करके अवगत करें. अगर कहीं भी कोई दिक्कत हो तो बताएं, ताकि उसे दूर कर हर कार्य को समय से सम्पादित कराया जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details