उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया DM ने धर्मगुरुओं से की अपील, लोग घर से ही मनाएं शब-ए-बारात का पर्व - कोरोना वायरस लक्षण

यूपी के बलिया जिले में डीएम ने धर्मगुरुओं के साथ एक बैठक की. बैठक में डीएम ने धर्मगुरुओं से अपील की कि मुस्लिम समुदाय के लोग शब-ए-बारात का पर्व घर से मनाएं. बता दें कि बलिया में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज का मामला सामने नहीं आया है.

बलिया ताजा समाचार
बलिया में अभी तक नहीं मिला है एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज.

By

Published : Apr 6, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: लॉकडॉउन के दौरान जिला प्रशासन को स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिला है. बलिया में एसपी और डीएम ने शब-ए-बारात के पर्व को घर से ही मनाने के लिए धर्मगुरुओं और मस्जिदों के इमाम साहबान से अपील की है. बता दें कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बलिया कोतवाली परिसर के हॉल में बैठक कर लोगों से कोरोना के खिलाफ इस जंग में साथ देने को कहा. साथ ही मीटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया.

बलिया में अभी तक नहीं मिला है एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज.

दरअसल, देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या को देखकर लोगों में भय बढ़ता जा रहा है. बलिया में अब तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है, लेकिन जिला प्रशासन इसको लेकर काफी सतर्क है. प्रशासन लगातार लोगों को घर में ही रहने की अपील कर रहा है. इसी क्रम में आगामी 9 अप्रैल को शब-ए-बारात का पर्व है, जिसको लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है.

सोमवार को पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने कोतवाली परिसर में मुस्लिम धर्मगुरुओं और मस्जिद के इमाम साहबान के साथ एक बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी ने सभी का धन्यवाद दिया, जिन्होंने अब तक लॉकडाउन के मद्देनजर बलिया में प्रशासन का साथ दिया. जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में हम सबको मिलकर लड़ना है. इसलिए अब वक्त आ गया है कि एक बार फिर हम एकजुट होने का संदेश दें.

इसे भी पढ़ें:तबलीगी जमात की वजह से बढे़ उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस: मुख्य सचिव

जिलाधिकारी ने धर्मगुरुओं से अपील की कि वे अपने मस्जिदों से लोगों को घर से ही शब-ए-बारात के पर्व को मनाने की अपील करें. इस पर धर्मगुरुओं ने सहमति देकर जिला प्रशासन की चिंता को कम किया. धर्मगुरुओं ने कहा कि मस्जिदों से हम लोग अपील करेंगे कि लोग अपने घरों से ही शिद्दत और अकीकत के साथ पर्व को मनाएं. साथ ही कहा कि आज का यह समय समाज को बचाने का है. खुद को घर में सुरक्षित रखकर देश को भी बचाने का समय है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details