बलिया: जिले में घाघरा नदी में आई बाढ़ से इब्राहिमाबाद नौबरार में बीएसटी बंधे का एक हिस्सा जर्जर हो गया. जिलाधिकारी एसपी शाही रविवार को मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्पर की स्थिति देखी और वहां तैनात इंजीनियरों को निर्देश दिया कि युद्ध स्तर पर यहां बचाव कार्य किए जाए. मैनपॉवर और मैटेरियल बढ़ाकर दिन-रात कार्य जारी रखें और कटान को रोकें.
बंधे पर पहुंचते ही डीएम सीधे डेंजर पॉइंट के पास गए. वहां नदी की धारा की भयावह स्थिति को देखते हुए बाढ़ विभाग के अभियंताओं से कहा कि यहां काम पूरे दमखम के साथ कराना होगा. उन्होंने निर्देश दिया कि बंधे पर 24 घंटे गश्ती होती रहे. बंधा कहीं से भी जर्जर नहीं होना चाहिए. पानी का दबाव बढ़ने के बाद कुछ नहीं किया जा सकेगा, लिहाजा कहीं छोटी-मोटी दिक्कत है तो उसे पहले ही ठीक करा लिया जाए.