बलियाःलॉकडाउन के बीच रमजान महीने की शुरुआत को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं त्योहार के मद्देनजर सोमवार को जिलाधिकारी ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने पर्व को अपने घरों में ही मनाने की अपील की.
रमजान को लेकर विशेष बैठक
सोमवार को रमजान को लेकर जिला प्रशासन ने मस्जिदों के इमाम और धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी से अपील की कि, रमजान के दौरान लॉकडाउन का पालन किया जाए. साथ ही सभी धर्मगुरुओं से अपील की गई कि वह मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करें कि वह इस पर्व को घर से ही मनाएं.