उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलियाः लॉकडाउन के बीच रमजान की शुरुआत को लेकर प्रशासन सतर्क - जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही

उत्तर प्रदेश के बलिया में सोमवार को जिला प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. इस बैठक में डीएम ने सभी से रमजान घरों में ही मनाने की अपील की.

meeting with muslim religious leader.
श्रीहरि प्रताप शाही, जिलाधिकारी.

By

Published : Apr 20, 2020, 8:47 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलियाःलॉकडाउन के बीच रमजान महीने की शुरुआत को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं त्योहार के मद्देनजर सोमवार को जिलाधिकारी ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने पर्व को अपने घरों में ही मनाने की अपील की.

रमजान को लेकर विशेष बैठक
सोमवार को रमजान को लेकर जिला प्रशासन ने मस्जिदों के इमाम और धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी से अपील की कि, रमजान के दौरान लॉकडाउन का पालन किया जाए. साथ ही सभी धर्मगुरुओं से अपील की गई कि वह मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करें कि वह इस पर्व को घर से ही मनाएं.

जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि जिला प्रशासन सभी धर्मों के लोगों का स्वागत करता है. रमजान को लेकर बैठक में निर्णय किया गया है कि इस पर्व को मुस्लिम भाई लोग घर से ही मनाएंगे.

जरूरतमंदों को मास्क बांटने का किया निवेदन
लॉकडाउन के बीच लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या यूपी के साथ देश में बढ़ती जा रही है. ऐसे में और सतर्कता बरतने की जरूरत है. साथ ही जिलाधिकारी ने मुस्लिम संभ्रांत लोगों से जरूरतमंद लोगों को मास्क उपलब्ध कराए जाने की अपील की.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details